मेरठ, मई 13 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। पुलिस ने सौरभ हत्याकांड में चार्जशीट कोर्ट में सोमवार को दाखिल की और मुस्कान-साहिल को दोषी माना है। खुलासा किया है हत्याकांड को तंत्र क्रिया नहीं, बल्कि साहिल और मुस्कान ने अवैध संबंधों में बाधक बनने पर अंजाम दिया। मुस्कान और साहिल ने नवंबर 2024 से ही सौरभ की हत्या की प्लानिंग कर ली थी। गूगल पर हत्या करने और लाश छिपाने के तरीके मुस्कान ने खोजे थे। मुस्कान ने साहिल को तैयार करने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाया। हत्या के बाद आरोपियों ने लाश को टुकड़ों में कर गंगानगर के नाले में फेंकने की योजना बनाई लेकिन बात नहीं बनी। एक फिल्म की तर्ज पर शरीर के टुकड़े किए और नीले ड्रम में सीमेंट के साथ लाश को डालकर जमा दिया। पुलिस ने केस डायरी और चार्जशीट में दिखाया है सौरभ लंदन में एक बेकरी में काम करता था, पत्नी मुस्...