मेरठ, सितम्बर 23 -- नगर निगम कर्मचारी ने ब्रह्मपुरी के रहने वाले तांत्रिक के भाई और उसके साथी पर तंत्र क्रिया के नाम पर 19 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि ब्रह्मपुरी पुलिस की मदद से आरोपी उत्पीड़न कर रहे हैं। शास्त्रीनगर शेरगढ़ी निवासी बंटी परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा। बंटी ने बताया कि वह नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वर्ष 2024 में उसकी तबीयत खराब हो गई थी। बंटी के एक दोस्त ने उसकी मुलाकात खत्ता रोड निवासी तांत्रिक और उसके दोस्त से कराई। दोनों इलाज के बहाने बंटी के घर पहुंचे। बंटी को बताया कि उसके घर में खजाना छुपा है। जिस कारण परिवार पर मुसीबत आई है। आरोप है कि इसी गढ़े हुए खजाने को निकालने की एवज में दोनों ने बंटी से 19 लाख रुपए ठग लिए। बंटी ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने बताया कि वह...