मेरठ, नवम्बर 1 -- सात माह पूर्व 11 वर्षीय रिहान की तंत्र क्रिया के चलते हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वाला तांत्रिक रिहान का पड़ोसी असद था। पहले तो परिजन रिहान को लापता मान रहे थे, लेकिन इसी बीच गांव के एक और बालक लापता हुआ और उसका शव खेत में मिला तो खुलासा हुआ कि तांत्रिक असद ने उसकी भी हत्या की थी। असद ने रिहान की हत्या कर शव जंगल में फेंक देने की बात कुबूल की थी। तांत्रिक ने पुलिस को बताया था कि रिहान की हत्या कर शव को गड्ढे में डाल दिया था। शव के ऊपर झाड़ियां डाल दी थी। परिजनों को लेकर पुलिस ने जंगल में तलाश की तो वहां से रिहान की पेंट बरामद हुई थी। उस समय झाड़ियां काफी बड़ी थी, जिस कारण अंदर सर्च नहीं हो पाई। गुरुवार को उसी जगह से कंकाल बरामद हुआ है। तांत्रिक के घर में भीड़ ने लगा दी थी आग गली के दो बच्चों को तंत्र क्रिया की भेंट चढ़...