प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 1 -- कुंडा। पनाहनगर बरई गांव निवासी रेखा देवी पत्नी नंदलाल पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 19 जून की रात उसके पति घर से कुछ दूर पर पक्की सड़क के किनारे अपने दो बच्चों संग सो रहे थे, वहीं पर उसकी सास और ननद भी सो रही थी। आधी रात को मोहल्ले के कुछ लोग पहुंचे और तंत्रमंत्र को लेकर विवाद करते हुए गालियां देने लगे। विरोध करने पर ईंट, लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसके पति गंभीर घायल हो गए। पीड़िता रेखा की तहरीर पर पुलिस ने बब्बू पटेल, करिश्मा, करीना, रंजीत, मंजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...