लखनऊ, मई 19 -- तंत्रमंत्र से घर में बरकत लाने और मां लक्ष्मी की कृपा बरसाने का झांसा देकर दो टप्पेबाज महिलाओं ने इंदिरानगर इस्माइलगंज के अशोक विहार में सोनी श्रीवास्तव को सम्मोहित किया। इसके बाद उनसे घर में रखी ज्वैलरी सोने का हार और नकदी मंगवाई। टप्पेबाज महिलाएं नकदी और ज्वैलरी ले उड़ी। होश आने पर पीड़िता ने गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस दोनों टप्पेबाज महिलाओं की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास कुमार राय के मुताबिक सोनी श्रीवास्तव ने तहरीर देकर बताया कि 12 मई को करीब 10:30 बजे सुबह दो महिलाएं घर के मुख्य गेट पर आई। घंटी सुनकर दरवाजा खोला। उनके हाथ में एक थाली में साई बाबा की फोटो थी। 10 रुपये दान मांगा। रुपये देने के बाद दोनों ने कहा कि आप बहुत परेशान रहती है। एक छोटा सा उपाय कर लें तो घर में खूब बरकत आएगी। मां लक्ष्...