गोरखपुर, नवम्बर 22 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र में बुधवार को तंत्र-मंत्र के नाम पर दंपति से सोने के आभूषण और नकदी ठगने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी का नाम बता दिया है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। आरोपी के पास से पुलिस ने मंगलसूत्र, सोने की जूतिया व 2050 रुपये नकद बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गोला थाना क्षेत्र के चकमहेशपुर निवासी इकबाल अहमद के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, श्रीरामपुर निवासी रामबुझ यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 20 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचे। दोनों ने खुद को झाड़-फूंक करने वाला बताकर तंत्र-मंत्र के नाम पर उनकी पत्नी सुमित्रा को झांसे में ले लिया। आरोपियों ने पहले भरोसा ...