बुलंदशहर, मार्च 16 -- बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव गोठनी के जंगलों में युवक ने तंज कसने पर दोस्त की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया। गांव नगला रोमी निवासी आकाश (23) पुत्र उदल अपने दोस्त राहुल के साथ दिल्ली में हेलमेट बेचने का कार्य करता था। पुलिस के अनुसार आकाश दोस्त राहुल पर कमेंट करता था। इससे राहुल काफी नाराज था। शनिवार शाम आकाश और राहुल ने शाहपुर मोड़ के निकट शराब पी। इसके बाद दोनों गोठनी के जंगलों में पहुंच गए। कुछ देर बाद आकाश शौच करने चला गया। इसी दौरान राहुल ने कमेंट से नाराज होकर आकाश के गले पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से चला गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गोठनी के जंगलों से आकाश ...