भभुआ, अप्रैल 27 -- पेज चार की खबर तंजीम- ऐ-इतेहाद- ऐ मिलत ने पहलगाम की घटना की निंदा की भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तंजीम- ऐ -इतिहाद- ऐ मिलत की बैठक रविवार को गुलाम सरवर मददगार मुस्लिम मुसाफिरखाना में तंजीम के सरपरस्त रमजान अंसारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई एवं आतंकवादियों को जल्द से जल्द मौत की सजा दिलाने के लिए सरकार से अपील की गई। सरकार द्वारा पारित वक्फ बिल को वापस लेने की चर्चा हुई। जिसके लिए आगामी 30अप्रैल 2025 को राष्ट्रपति के नाम से जिला अधिकारी कैमूर को आवेदन देकर अवगत कराएंगे। बैठक में नोसर अली मुन्ना, शादाब खान, निसार खान, खुर्शीद अकरम, सज्जन खान, मासूका खान, हाजी सिराज, असलम अंसारी, इम्तियाज अंसारी ,अलीमुद्दीन खान, जावेद खान ,कयूम अंसारी ,इरशाद अहमद ,लियाकत अंसारी, अमजद खान, सोहेल अंस...