रुद्रपुर, अक्टूबर 29 -- खटीमा, संवाददाता। ईद मिलादुन्नबी (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) की 1500वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर तंज़ीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत की ओर से सात ज़रूरतमंद जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। बुधवार को अपाजी गोल्डन लॉन में हुए इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। प्रत्येक जोड़े की ओर से आए 100 मेहमानों के लिए नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई। साथ ही संस्था की ओर से प्रत्येक बेटी को 55 हजार रुपये मूल्य का गृहस्थी सामग्री किट भेंट किया गया। रूहानी महफ़िल में उलमा-ए-किराम ने निकाह की अहमियत, औलाद की तालीम और सामाजिक सुधार पर संबोधन दिया। मुख्य अतिथि के रूप में मरकज़ अहले सुन्नत बरेली शरीफ से दामाद-ए-हुज़ूर अस्जद मियां हजरत अल्लामा मुफ़्ती आशिक ह...