नई दिल्ली। रजनीश कुमार पाण्डेय, जुलाई 13 -- उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर के पास वेलकम इलाके की जनता कॉलोनी में शनिवार सुबह एक चार मंजिला मकान ढहने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए। इनमें से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। इससे पहले शुक्रवार को आजाद मार्केट में तीन इमारतें गिरने से एक जान चली गई थी।संकरी गली में नहीं पहुंच पाई मशीनें, हाथ से हटाया मलबा संकरी गली होने के चलते रेस्क्यू के लिए बुलाई गई मशीनें और क्रेन मौके पर नहीं पहुंच सकीं। इसके चलते स्थानीय लोगों की मदद से मलबे को हाथ से ही हटाना पड़ा। इसमें कई घंटे लगे और मलबे में दबे लोगों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, वेलकम इलाके में यह दर्दनाक हादसा सुबह 7 बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल, एनडीआरएफ के अलावा अन्य सिविक एजेंसियों के कर्मच...