नई दिल्ली, फरवरी 28 -- सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज जस्टिस अभय एस ओका शुक्रवार (28 फरवरी) को कोर्ट रूम में सुनवाई के बीच तब भड़क गए, जब एक साथ कई वकीलों ने बोलना शुरू कर दिया और अपनी-अपनी दलीलें पेश करनी शुरू कर दीं। इसे देखते हुए जस्टिस ओका ने वकीलों को शांत रहने और बारी-बारी से दलीलें देने को कहा लेकिन वकील इस पर भी बाज नहीं आए। यह देखकर जस्टिस ओका वकीलों पर भड़क गए और बोल पड़े कि वह इस तरह की अनुशासनहीनता देख-देख कर तंग आ गए हैं। जस्टिस ओका ने कहा, "हम हर रोज इस तरह की अनुशासनहीनता देखते हैं... और जब हम वकीलों से पूछते हैं कि वे किसके लिए पेश हो रहे हैं, तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिलता।" जस्टिस ओका ने इसके बाद मौखिक रूप से टिप्पणी की कि यही जारी रहा तो मैं सारी फाइलें फेंक दूंगा। उन्होंने कहा कि कोर्टरूम में एक नियम लागू किया जाना चाह...