कोडरमा, अप्रैल 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि जैन धर्म के वर्तमान शासन नायक देवाधिदेव 1008 भगवान श्री महावीर स्वामी के 2625 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के दूसरे दिन जीतो ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित विश्व णमोकार दिवस पर बुधवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर झुमरी तिलैया में जैन समाज द्वारा पूज्य मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी मुनिराज के मुखारबिंद से 8.01 से प्रारंभ होकर 9.36 तक पूरे समाज के लोगों द्वारा जाप किया गया। इस अवसर पर पूज्य मुनि श्री विशल्य सागर जी मुनिराज ने कहा कि णमोकार महामंत्र से ही अमन चैन संभव है। विश्व में णमोकार की छाया में ही देश , राष्ट्र , विश्व का पर्यावरण परिशुद्ध होगा। णमोकार मंत्र की वर्गणाएं ब्रह्माण्ड को पवित्र करती हैं । प्रत्येक प्राणी को यह मंत्र जपना चाहिए । इसे अपने हृदय में प्रतिष्ठापित करो। इस मंत्र में पांच दिव्य स...