छपरा, जनवरी 25 -- छपरा ,हमारे संवाददाताl गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र छपरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। जंक्शन को हाई अलर्ट पर रखा गया है इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन परिसर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार पवार के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में जवान शामिल हुए। फ्लैग मार्च छपरा जंक्शन के सभी प्रमुख प्लेटफार्मों, फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन भवन, प्रतीक्षालय और आसपास के संवेदनशील इलाकों में निकाला गया। जवानों ने अनुशासित तरीके से मार्च करते हुए यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी तरह की अव्यवस्था या संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।विशेष सुरक्षा अभियान में रेलवे सुरक्षा ...