अमरोहा, जून 9 -- ग्राम ढ्यौटी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने फीता काटकर किया। यहां उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत उन्हें तलाशने व तराशने की है। रविवार को टूर्नामेंट का लीग मैच पथवारी व देहरी की टीमों के बीच खेला गया। 20 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देहरी ने 128 रन का लक्ष्य बनाया। जिसमें बल्लेबाज नमित ने 46 व अंकित ने 36 रनों का योगदान दिया। जवाब देने उतरी पथवारी की टीम ने 15 ओवरों में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। पथवारी की तरफ से 49 रन व दो विकेट लेने वाले एकांत को मैन आफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर नमन अग्रवाल, वीरपाल यादव, अब्बास खान, अंकित, बिलाल खान, शैंकी अग्रवाल, शुभ अग्रवाल, मधुसूदन गोयल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...