चतरा, मार्च 20 -- मयूरहंड प्रतिनिधि प्रखंड के ढ़ोढ़ी निवासी कृष्ण कुमार दांगी ने अपने जिले के साथ प्रखंड का नाम रौशन किया है। फाइनल आर्ट कैटेगरी कार्टून विद्या में रजत पदक से सम्मानित किया गया। कृष्णा हजारीबाग में रह कर आईसेक्ट विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर फाइन आर्ट विषय से पढ़ाई कर किया है। 38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल के 3 से 7 मार्च तक एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में आयोजित किया गया था। जिसमें भारत के सभी 8 जोन से लगभग 148 विश्वविद्यालयों के विजेता छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। कृष्ण कुमार दांगी ने आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन कर फाइन आर्ट (पेंटिंग)कैटेगरी कार्टूनिंग विद्या में कृष्णा ने देश भर में दूसरा स्थान (रजत पदक) हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। बता दें कि इससे पूर्व कोलकाता मे...