अयोध्या, सितम्बर 22 -- अयोध्या, संवाददाता। 'बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के तहत डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मण्डल के 714 डाकघरों के गावों में घर- घर सुकन्या समृद्धि योजना के लिए नुक्कड़ सभा की और ढोल- नगाड़ों के साथ दस्तक देकर हजारों खाता खोले। डाककिर्मयों ने सुकन्या समृद्वि योजना की खूबियां बताईं और अन्य योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया। डाक विभाग के मंडलीय कार्यालय के प्रवर अधीक्षक हरे कृष्ण यादव ने कहा कि मण्डल के सभी कर्मचारियों ने डाकघर के गांवों में घर- घर सम्पर्क करके जागरूक किया और सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले। उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि में थोड़ा धन जमा करके बेटी को उज्ज्वल भविष्य की सौगात दें। वर्तमान में सर्वाधिक ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी प्रावधान है। मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्...