गोपालगंज, जुलाई 21 -- थावे। सावन के दूसरे सोमवार को थावे दुर्गा मंदिर में श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। भोर से ही कांवड़ियों की टोलियां ढोल-मंजीरे और भक्ति गीतों के साथ मंदिर पहुंचने लगीं। 'हर हर महादेव और 'जय मां दुर्गे के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से आए कांवड़ियों ने लाल-पीले वस्त्र पहनकर मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना की। स्थानीय महिलाओं ने मंगल गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। सुबह से शाम तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालु बेलपत्र, धतूरा और प्रसाद लेकर मां के चरणों में अर्पण करते दिखे। इधर लछवार दुर्गा मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष हरे राम कुमार और टीओपी प्रभारी धीरज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्...