रुद्रपुर, अप्रैल 10 -- पंतनगर, संवाददाता। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के बैनर तले गुरुवार शाम श्रमिक संगठनों ने ढोल-मंजीरों की ताल पर आक्रोश रैली निकालते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली की शुरुआत कमेटी हॉल में हुई सभा के बाद बड़ी मार्केट से शहीद चौक तक निकाली गई। सभा में वक्ताओं ने विवि प्रशासन पर अड़ियल रवैया अपनाने और श्रमिकों की जायज मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया। श्रमिक संगठनों ने चेताया कि यदि प्रशासन ने शीघ्र समाधान नहीं किया, तो वह 15 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे। विरोध प्रदर्शन में पंतनगर कर्मचारी संगठन, विवि श्रमिक कल्याण संघ, राष्ट्रीय शोषित परिषद, राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस, देवभूमि उत्तराखंड सफाई मजदूर संघ व ठेका मजदूर कल्याण समिति सहित कई संगठन शामिल रहे। नेताओं ने प्रशासन से व...