मुरादाबाद, मार्च 10 -- बिलारी। नगर में एकादशी पर परंपरागत जुलूस ढोल बाजे और डीजे के साथ धूम धड़ाके से निकाला गया। पुलिस ने सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए थे। नगर मेला कमेटी का अध्यक्ष संजय जैन, होली जुलूस कमेटी के अध्यक्ष रामनिवास शर्मा एवं कार्यकर्ता नगर के ऐतिहासिक झंडा चौक पर एकत्र हुए, वहां डीजे को सजाया गया। ढोल नगाड़े और बैंड बाजे का भी प्रबंध किया गया। कमेटी अध्यक्ष रामनिवास शर्मा ने कहा कि यह झंडा चौक नगर की आन बान शान का प्रतीक है और नगर के सभी प्रमुख जुलूस यहीं से शुरू होते हैं। जुलूस रैली चौक, नेहरू चौक, पुराना ओबीसी रोड, नई सड़क, गांधी चौराहा होता हुआ देर रात नागों वाले मंदिर पर जाकर विसर्जित हुआ। इस दौरान जुलूस उन घर में भी गया जहां वर्ष भर के दौरान लोग दिवंगत हो चुके हैं। इसी क्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन की माता...