गिरडीह, अगस्त 28 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना कांड संख्या 292/2023 के फरार अभियुक्त सिरसाय पंचायत के कृपालपुर निवासी सिकन्दर राय व रोहित राय दोनों के घर बुधवार को थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल की अगुवाई में वारंटी के खिलाफ ढोल बाजा के साथ वारंटी के घर पहुंच कर इश्तेहार चस्पाया। ढोल बाजा व पुलिसकर्मियों की टोली को देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जहां पुलिसकर्मियों ने सभी लोगों को दोनों लोगों के फरार रहने की जानकारी दी तथा दोनों अभियुक्तों के घर के साथ साथ गांव के बिजली पोल, स्कूल, आंगनबाड़ी में इश्तेहार चस्पाया। इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों अभियुक्त एक कांड का अभियुक्त है तथा दोनों के खिलाफ 366, 376 व 506 की धारा लगी है। कांड होने के बाद दोनों फरार चल रहे हैं। आज न्यायालय के आदेश पर दोनों के घरों में इश्तेहार चस्पाया गया। ...