गिरडीह, अगस्त 10 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने साठीबाद गांव में शनिवार को फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी अभियुक्त संजय मंडल के घर ढोल बजाकर इश्तेहर चिपकाया और इश्तेहार के माध्यम से आरोपी को कोर्ट या थाना में आत्मसमर्पण करने को कहा। बावजूद इसके आरोपी द्वारा कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना करने पर अग्रेतर कार्रवाई करने का अंतिम अल्टीमेटम दिया गया है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 103/25 दिनांक 11.07.2025 धारा 64(1)/351(3) बीएनएस से जुड़ा हुआ है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में आरोपी अभियुक्त अब तक फरार चल रहा है। अभियुक्त द्वारा कोर्ट या थाना में सरेंडर नहीं करने पर गिरिडीह अदालत द्वारा इसके विरूद्ध इश्तेहार जारी किया गया। आरोपी के घर इश्तेहार तामिला हेतु उनके अलावा मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई विजय मंडल...