उन्नाव, दिसम्बर 8 -- सफीपुर। बेसिक शिक्षा परिषद में तैनात शिक्षकों ने ढोल नगाड़े और लाउडस्पीकर के माध्यम से बीएलओ, शिक्षकों और कर्मियों ने ढोल नगाड़े व लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के लिए जागरूक किया। घर-घर जाकर लोगों केा एसआईआर फार्म जल्द से जल्द से भरने को जागरूक किया। शिक्षक अमित तिवारी ने बताया कि अभियान के दौरान जिन मतदाताओं द्वारा प्रपत्र जमा नहीं किए गए थे उनसे बीएलओ के पास या ऑनलाइन फार्म भरने की अपील की गई। अब घर बैठे भी फॉर्म को ऑनलाइन मोबाइल एप एवं निकटतम जनसेवा केंद्र पर भी भरवा सकते है। इस दौरान ऋतु त्रिवेदी, अनूप साहू, संतोषी देवी, देवेन्द्र त्रिपाठी, कृपा शंकर, किरण देवी, रमा देवी, गुरु प्रसाद, राधा देवी, सरोजनी, हेमामालिनी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...