बागपत, अक्टूबर 2 -- शारदीय नवरात्र पर्व बुधवार को पूर्ण हो गया। 9 दिनों तक घरों में विराजमान रही माता की मूर्तियों को गुरुवार को ढोल नगाड़ों के साथ विदा किया गया। यमन नहर पर मूर्तियों को विसर्जित करने वाले भक्तों की भीड़ रही, जिसके चलते वहां पर पुलिस की तैनाती रही। नौ दिनों तक नवदुर्गा की विधि विधान से घरों में मंदिरों में पूजा की गई। जिसके चलते 9 दिन तक साधकों के घरों व गली मोहल्ले में उत्सव जैसा माहौल रहा। दसवीं के दिन विधि विधान से दुर्गा मां की मूर्तियों को विदाई दी गई। जहां एक और भक्ति भावुक नजर आए, वहीं दूसरी ओर अगले बरस फिर से आने की प्रार्थना में नाचते गाते चल रहे थे। पूर्वी यमन नहर पर माता की मूर्तियां विसर्जित करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। महिलाएं अपने शीश पर विराजमान कर माता की मूर्तियों को लेकर यमन नहर पर पहुंचे, और पू...