कौशाम्बी, अक्टूबर 31 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। भरवारी नया बाजार के ऐतिहासिक दशहरे में शुक्रवार की रात भव्य रामदल निकाला गया। रामदल की झांकी भरवारी के नया बाजार स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से निकली। इस दौरान एक रथ में प्रभु श्री राम, लक्ष्मण व हनुमान जी तो दूसरे रथ से रावण माता सीता को लेकर निकला। भव्यता के साथ निकले रामदल का स्थानीय लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रामदल डीजे, ढोल, नगाड़े के साथ निकाला गया। पूरे नगर भ्रमण के बाद देर रात रामदल की झांकी सिंघिया स्थित प्राइमरी स्कूल परिसर में पहुंची। जहां राम व रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ। और प्रभु श्रीराम की तीर रावण के नाभि पर लगते ही रावण धू-धू कर जल उठा। रावण के मरते ही मेला क्षेत्र जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान पूरे भरवारी कस्बे को रंगीन विद्युत झालरों से स...