मऊ, अप्रैल 20 -- पूराघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज विकासखंड क्षेत्र के चौबेपुर गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के गांव की करीब 151 महिलाओं और बालिकाओं ने गांव से एकौना घाट स्थित तमसा नदी पर पहुंच कलश में जल भरकर पुन: मंदिर की स्थापना वाली जगह पर लाकर रखा। इसके बाद उपस्थित ब्राह्मण द्वारा कलश पूजन कराया गया। चौबेपुर ग्राम सभा में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प गांव निवासी प्रमोद कुमार चौबे ने लिया था। उनकी संकल्प की सिद्धि के लिए 151 महिला और बालिका कलश को लेकर करीब 2 किलोमीटर दूर तमसा नदी के पास पहुंची। कलश यात्रा के दौरान युवा हाथ में झंडी लेकर जय श्री राम, हर हर महादेव और जय भवानी के नारों का उद्घोष करते रहे। तमसा नदी पर कलश में जल भरने ...