मिर्जापुर, जुलाई 8 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गड़बड़ा धाम मां शीतला देवी मंदिर मे अषाढ़ के आखिरी सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दरबार में हाजिरी लगाई। घंटा-घड़ियाल व मां के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा। भोर में मंगला आरती के बाद मां शीतला का कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया। सेवटी नदी में भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाने के बाद माला-फूल, लोटिया में जल, नारियल, चुनरी, पुड़ी, लपसी, मिष्ठान माता रानी की चरणों में चढ़ाकर मां का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दर्शन पूजन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। बारी-बारी से दर्शन कर खुद को निहाल किया। दर्शन-पूजन करने के बाद महिलाओं ने बांस के बर्तन के साथ शृंगार के सामानों की खरीदारी की। मंदिर प्रबंधक प्रकाश चन्द्र शुक्ला सीसीटीवी कैमरे से निगरा...