गाजीपुर, सितम्बर 1 -- खानपुर। क्षेत्र के अनौनी में सोमवार की देर रात गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। ढोल-नगाड़ों पर श्रद्धालु झूमते हुए एकौझी नदी के समीप स्थित जलाशय पहुंचे और अगले बरस तू जल्दी आना... के जयकारों के बीच प्रतिमा का विसर्जन किया। ग्रामीण बबलू चौरसिया के प्रयासों से यहां गणेश उत्सव का आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष भी गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। विसर्जन से पूर्व रविवार की रात भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार की दोपहर विसर्जन यात्रा पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए एकौझी के पास बने जलाशय तक पहुंची। इस दौरान युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक सभी ढोल की थाप पर नाचते-गाते नजर आए। इस अवसर पर आकाश गोंड, सोनल, ओम, रिया, चंद्रेश, तूफानी, अरविंद यादव, शुभम, गौरव, सौरव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...