सहारनपुर, अगस्त 18 -- बाबा श्री जाहरवीर गोगा महाराज की प्रतीक चिह्न सभी 26 छड़ियों का शृंगार ढोल नगाड़ों के साथ भक्तों ने किया है। दो सप्ताह छड़ियां महानगर में भ्रमण करेंगी, जिनका घर-घर पूजन होगा। इसके साथ ही रात के समय बसेरों का आयोजन किया जाएगा। शृंगार के दौरान बाबा श्री जाहरवीर के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। सभी छड़ियां दो सितंबर को गंगोह रोड स्थित श्री जाहरवीर गोगा महाराज की म्हाड़ी पर नेजे की अगुवाई में पहुंचेंगी, जहां तीन दिवसीय मेला भरेगा, जिसमें कई प्रदेशों से लाखों श्रद्धालु प्रसाद और निशान चढ़ाने आएंगे। सोमवार को छड़ियों के भक्तों ने शृंगार कराया। छड़ियां शहर में भ्रमण करने के साथ ही दूसरे प्रदेशों में भी जाएंगी, जहां विधिविधान से पूजन होगा और भक्तों एवं श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होगी। छड़ियों के भक्त बताते हैं कि जिन लोग...