अमरोहा, मई 19 -- भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में रविवार को जोया नगर में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिक्षक विधायक डा. हरि सिंह ढिल्लों के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र के ढोल-नगाड़ों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर जोया के एक बैंक्वेट हाल में एकत्र हुए। यहां से भारत माता का जयघोष करते हुए जोया के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुलिस चौकी पर जाकर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। जोया के विभिन्न समाज सेवी संगठनों ने तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया। तिरंगा यात्रा के समापन पर शिक्षक विधायक ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से पाकिस्तान की सेना के छक्के छुड़ा दिए। पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर उनका खात्मा करने का काम किया, जिससे घबरा कर पाकिस्तान की...