सहारनपुर, सितम्बर 2 -- गंगोह रोड स्थित श्री जाहरवीर गोगा महाराज और बाबा श्री जाहरवीर गोगा महाराज की म्हाड़ी पर तीन दिवसीय मेले की शुरुआत हो गई। महानगर के अलग-अलग इलाकों से बैंडबाजों और ढोल-नगाड़ों के साथ नेजे की अगुवाई में सभी 26 छड़ियां म्हाड़ी पर पहुंच गई। बारिश के बीच म्हाड़ी पर निशान और प्रसाद चढ़ाने को लेकर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मार्ग में छड़ियों की शोभायात्रा का जोरदार स्वागत भी हुआ। इसके साथ ही ड्रोन से पुष्प वर्षा भी की गई। वेस्ट यूपी सहित कई प्रदेशों से श्रद्धालु बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए म्हाड़ी पर पहुंचे। बैंडबाजों पर बज रही धुनों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। मंगलवार शाम महानगर के अलग-अलग इलाकों से होते हुए सभी छड़ियां अंबाला रोड पर मेला गुघाल पुल के निकट स्थित श्री विश्रामपुरी बाबा कॉल भैरव मंदिर पर एकत्र हो गई। मुख्य सर...