कुशीनगर, अक्टूबर 4 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिले में विजयादशमी के मौके पर 1716 पंडालों में सजीं दुर्गा प्रतिमाओं में पिछले दो दिन में 1425 प्रतिमाएं ढोल नगाड़ों के बीच विभिन्न घाटों पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विसर्जित की गई हैं। जनपद के 9 प्रमुख घाटों समेत 167 घाटों पर पंडाल के आयोजक व वांलटियरों ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुये घाट पर पहुंच कर नदियों में प्रतिमाओं का विसर्जन किया। देर शाम तक शांति पूर्ण तरीके से प्रतिमाओं का विसर्जन होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी पिछले एक माह से पंडालों को सजाने व संवारने में जुटे हुये थे। विजयादशमी के बाद पंडालों में सजीं दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ है। जनपद के नौ प्रमुख घाटों में शामिल खिरकिया, पनियहवा, श्रीराम जानकी घाट कप्तानगंज, हेतिमपुर, सेवरही स...