नोएडा, अगस्त 27 -- गणेश चतुर्थी का 300 से अधिक सेक्टर और सोसाइटियों में आयोजन गजानन को स्नान कराने के बाद विराजमान कराया गया आरती के बाद भजन कीर्तन और बाललीला का मंचन हुआ नोएडा। ग्रेटर नोएडा,। हिन्दुस्तान टीम शहर में लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ बुधवार को गणपति बप्पा का अपने घर, सेक्टर और सोसाइटी सहित मंदिरों में स्वागत किया। गणपति के स्वागत के लिए श्रद्धालुओं ने विशेष आयोजन किया। बप्पा को स्नान कराने के बाद उन्हें विराजमान किया गया। गणपति बप्पा के जयकारे लगाए। शहर में मंदिरों के अलावा 300 से अधिक सेक्टर और सोसाइटियों में गणेश चतुर्थी का आयोजन किया गया। बप्पा के स्वागत के लिए विशेष रूप से पंडाल सजे। गणेश की आरती के बाद भजन संध्या, कीर्तन, गायन का आयोजन हुआ। वहीं, कलाकारों ने भगवान गणेश की बाललीला का शानदार मंचन किया। शाम के समय विशेष आरती ...