गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी में रविवार को गणपति विसर्जन का भव्य आयोजन किया गया। विसर्जन से पहले सोसाइटी में गणपति की भव्य शोभा यात्रा निकाली। पूरी सोसाइटी में भ्रमण करने के बाद स्विमिंग पूल के पास गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया। यात्रा के दौरान महिलाएं भगवान गणेश की भक्ति में लीन होकर घंटों तक झूमती रहीं। महिलाओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर भगवान गणेश के प्रति गहरी आस्था व्यक्त की। यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में लोगों ने गणपति बप्पा मौर्या के जयकारे लगाए। सुबह 11 बजे तक शोभा यात्रा पूरी होने के बाद सोसाइटी के स्विमिंग पूल के पास एक बड़े भगोने में गणपति प्रतिमा को भक्तिभाव के साथ विसर्जित किया गया। विसर्जन में सोसाइटी के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और भगवान गणेश से सुख समृद्धि की कामना ...