रांची, फरवरी 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। महाराजा मदरा मुंडा, सेवा संस्थान न्यास ट्रस्ट की ओर से 23 फरवरी को सभी सरना पूजा स्थल का शुद्धिकरण किया जाएगा। पारंपरिक वाद्य यंत्रों के वादन के साथ सरना समाज के लोग विधानपूर्वक अनुष्ठान करेंगे। इस मौके पर मुर्गा की बलि दी जाएगी। पूजा स्थल शुद्धिकरण प्रदीप पाहन के सान्निध्य में होगा। आरोप है कि पूजा स्थल को पिछले 12 फरवरी को दुर्गावती ओड़ेया के नेतृत्व में प्रार्थना सभा के लोगों एवं स्वयंभू धर्मगुरु व धर्म बहनों द्वारा चर्च की तरह प्रार्थना कर अशुद्ध किया गया। संगठन की शनिवार को पिठौरिया के सुतिआम्बेगढ़ में हुई बैठक में पूजा स्थल शुद्धिकरण का निर्णय लिया गया। बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तय किया गया कि 12 अप्रैल को महाराजा मदरा मुंडा की जयंती मनाई जाएगी। वहीं, संगठन की ओर से महाराजा म...