टिहरी, नवम्बर 2 -- राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों,राज्य आंदोलनकारियों ने कई सुझाव दिए। कहा कि राज्य के आंदोलन में ढोल-दमाऊं बजाने वालों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आंदोलन के दौरान प्रथम पंगति में यह लोग रहते थे। ऐसे में उन्होंने आंदोलनकारी की सूची में शामिल किया जाना चाहिए। जिला सभागार में आयोजित बैठक में विधायक किशोर उपाध्याय ने सार्वजनिक चौराहा पर साफ सफाई को लेकर कार्रवाई करने,लंबे समय से जिले में ढोल-दमाऊं बजाने वालों को भी राज्य आंदोलनकारी की सूची में शामिल करने का सुझाव दिया। राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति भट्ट ने आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने, स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले सभी आंदोलनकारी की सू...