जौनपुर, मई 6 -- महजराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। आमतौर पर किसी भी शादी में लड़का बरात लेकर लड़की के दरवाजे पर जाता है। वहां शादी रस्म अदायगी की जाती है। लेकिन जौनपुर के महराजगंज इलाके में सोमवार की शाम को एक शादी करने युवती बैंड, बाजा और बरात लेकर पहुंची तो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। बराती भी बड़े ही उत्साह के साथ शादी में शामिल हुए। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के गोठवा गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी खुटहन थाना क्षेत्र के भरसड़ा गांव में की है। बताया गया कि वहीं की रहने वाली युवती का प्रेम गोठवां गांव निवासी युवक से हो गया। दोनों के बीच काफी दिनों से बातचीत भी थी। दोनों ने शादी की बात की तो परिवार के लोग भी राजी हो गए, लेकिन शादी के तरीके थोड़े अलग रखे गए। बकायदा निमंत्रण कार्ड छपा और सोमवार की तिथि तय की गई। उसी के अनुसार, ...