मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- फोटो - चेन खींच कर गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस से उतरे थे तस्कर - नौ बोरों में चटाई की आड़ में छिपा कर लाई गई थी शरा - आरोपित बेगूसराय, जहानाबाद और आसनसोल के हैं सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड के ढोली स्टेशन पर शनिवार को पुलिस ने खराब की खेप के साथ तीन लोगों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपित बेगूसराय, जहानाबाद और बंगाल के हैं। शराब तस्करों ने गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन की चैन खींच उसे ढोली स्टेशन पर रोक दिया। ट्रेन रुकते ही नौ बोरे उतारे गए। स्टेशन पर तैनात पुलिस ने उन बोरों की जांच की तो पता चला कि चटाई की आड़ में शराब की बोतलें भरी हैं। उसमें 95 हजार रुपये मूल्य की 180 एमएल वाली शराब की बोतलें थी। उसे जब्त कर लिया गया। तीनों तस्करों की पहचान बेगूसराय जिले के छौराही गांव निवासी परमानंद राय के प...