भागलपुर, जनवरी 17 -- नवगछिया, निज संवाददाता। ढोलबज्जा बाजार में गश्ती पुलिस और बाजार वासियों के बीच नोकझोंक और हाथपाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों और एक कार सवार व्यक्ति के बीच पहले तीखी बहस होती है, जो देखते ही देखते बढ़कर हाथापाई में तब्दील हो जाती है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में मौजूद लोग दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास करते भी नजर आ रहे हैं, लेकिन स्थिति कुछ समय तक तनावपूर्ण बनी रहती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस संबंध ...