भागलपुर, जुलाई 14 -- वर्षों से ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की कोसी पार के लोगों की मांग पर अब प्रशासनिक अमल होते दिखने लगा है। कोसी पार के लोगों की मांगों को देखते हुए गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग को विधानसभा में उठाया था। उनकी मांगों के बाद सरकार द्वारा नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। बताया जाता है कि कोसी पार के तीन पंचायत कदवा दियरा, खैरपुर कदवा और ढोलबज्जा को मिलाकर ढोलबज्जा प्रखंड बनाने की बात चल रही है। ये तीनों पंचायत नवगछिया प्रखंड में है। जो प्रखंड से लगभग 10 किलोमीटर दूर अवस्थित है। दूरी के कारण यहां के लोगों को प्रखंड आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...