भागलपुर, जुलाई 21 -- नवगछिया, निज संवाददाता। ढोलबज्जा को प्रखंड का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को ढोलबज्जा ग्राम कचहरी कार्यालय में बैठक सरपंच सुशांत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कुमार रामानंद सागर, दुखभंजन कुमार, प्रशांत कुमार कन्हैया, शशि पोद्दार, विकास रजक, क्रांति यादव, विजय रजक, गुड्डू रंगीला, गोविंद कुमार, सोनू कुमार, जड्डू कुमार, आयुष कुमार, बंटी कुमार, मुकेश शर्मा और संजय कुमार सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे। बैठक में ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी ने एकमत से इसका समर्थन किया और कहा कि इससे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी तथा स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक आसानी से मिलेगा। सरपंच सुशांत कुमार ने कहा कि प्रखंड गठन की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और जिला प...