आगरा, जुलाई 8 -- कासगंज-अतरौली मार्ग स्थित गांव ढोलना में सोमवार की सुबह पांच टहलने खेतों की ओर जा रहे पशु चिकित्सक को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला अलीगढ़ के थाना गंगरीर के गांव नगला मनेना उम्मेदपुर निवासी हंसराज सिंह (47) गांव ढोलना में किराए में पर रहते थे। वह निजी पशुओं की चिकित्सा करते थे। सोमवार की सुबह 5 बजे वह टहलते खेत की ओर गए थे। लौटते समय ढोलना-अतरौली मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर उनकी मौत पत्नी व ...