आगरा, अप्रैल 27 -- ढोलना थाना क्षेत्र में बीती देर रात तैयवपुर सुजायतगंज के निकट एक ऑटो अनियंत्रित होकर बंबा पर पलट गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात करीब 11 बजे तैयवपुर सुजायतगंज के निकट दुर्घटना की जानकारी मिली। सूचना के बाद इंस्पेक्टर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय मुनीश कुमार पाल पुत्र अनार सिंह पाल निवासी भदरोई थाना गंगीरी अलीगढ़ के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि टेंपो तेज गति से आ रहा था, बंबा के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया और गंभीर चोट आने की वजह से घायल की...