आगरा, जनवरी 15 -- ढोलना थाना क्षेत्र के गढ़ी पंचगाई गांव में खेत पर गेहूं की फसल देखने गए किसान पर आवारा सांड़ ने हमला कर दिया। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग खेत पर पहुंच गए। किसान को घायलावस्था में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। गंभीर हालत में वृद्ध किसान को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है। परिजनों के मुताबिक गढ़ी पंचगाई गांव निवासी 66 वर्षीय किसान अमर सिंह गुरवार की सुबह करीब पांच बजे अपने खेत पर गेहूं की फसल देखने के लिए गए थे। वह खेत में घूम कर फसल देख रहे थे, इसी दौरान आवारा सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। अचानक सांड की टक्कर लगने से वह जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। खेतों पर मौजूद अन्य किसानों ने सांड को फटकारा और घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही घायल का बेटा...