आगरा, नवम्बर 22 -- ढोलना थाना क्षेत्र के करसरी गांव में विद्युत विभाग के जेई, एसडीओ व टीम के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार नामजद व दस अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में जेई ने बताया है कि व्यासायिक प्रयोग में लिए जा रहे घरेलू कनेक्शन की पूछताछ पर आरोपी उन पर हमलावर हो गए और पूरी टीम को दौड़ा लिया। गाडी में खींचकर भी मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद विद्युत विभाग की टीम गांव से बाहर आ सकी। ढोलना थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में विद्युत उपकेंद्र बिलराम पर तैनात जेई महेशचंद्र ने बताया है कि गत 20 नवम्बर को सुबह नौ बजे वह एसडीओ व टीम के साथ चेकिंग के लिए करसरी गांव पहुंचे। यहां घरेलू कनेक्शन का उपयोग व्यासायिक कार्य में हो रहा था। जब उन्होंने पूछताछ कर कनेक्शन बदलवाने की बात कही तो भरत सिं...