गया, जुलाई 2 -- शहर के नई बाजार में एक ही स्थान पर जूते और ढोलक की दुकान चलाने वाले दो कारोबारियों के बीच जमकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए पांच में से तीन अभियुक्तों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का भी आरोप है। इससे पूर्व संघर्षरत दोनों पक्षों की ओर से शेरघाटी थाने में अलग-अलग रिपोर्टें दर्ज करायी गई थीं। शेरघाटी के थानेदार अजीत कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगन तकिया के शंकर दास के पुत्र चिंटू कुमार की ओर से दर्ज करायी गई रिपोर्ट में मो.जुबैर, मो.जावेद, मो.शब्बीर और मो.घुघनी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ मारपीट के साथ दलित उत्पीड़न का भी आरोप है। उधर नई बाजार की कुंज गली के रहने वाले मो.जुबैर की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में शंकर दास और उनके दो बेटों क्रमश:च...