मैनपुरी, नवम्बर 26 -- शहर के मोहल्ला भरतवाल में हल्दी की रस्म के दौरान ढोलक बज रही थी। ढोलक की आवाज सुनकर सामने रह रहे एक परिवार के लोग वहां पहुंचे और ढोलक बंद करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ तो आरोपियों ने लाठी डंडों से शादी वाले घर के लोगों पर हमला बोल दिया। जिससे पांच लोग घायल हो गए। घटना की तहरीर ओर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मोहल्ला भरतवाल निवासी मुस्कान पुत्री वेदप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि 23 नवंबर को उसके भाई की शादी थी। हल्दी की रश्म चल रही थी और ढोलक बज रही थी। तभी उसके घर के सामने रह रहे लोग वहां आए और ढोलक बजाने को लेकर गाली गलौज करने लगे। उनका विरोध किया गया तो यह लोग लाठी डंडे और सरिया लेकर आए और उसके और उसके परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। जिससे परिवार के लोग और रिश्तेदार घायल हो...