सिमडेगा, नवम्बर 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती तथा झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा, डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद विधायक के ढ़ोलक की थाप पर डीसी, एसपी, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, डीडीसी दीपांकर चौधरी सहित जिले के कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि थिरकते हुए नजर आए। मौके पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान, उनके संघर्ष और आदिवासी समाज को नई दिशा देने वाले उनके अद्भुत नेतृत्व को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। साथ ही झारखंड आंदोलन में...