हमीरपुर, अक्टूबर 25 -- हमीरपुर, संवाददाता। सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति के आवास पैतृक गांव पौथिया के बाहर जैसे ही दीवारी नृत्य का ढोलक बजा और दीवारी खेलने वालों ने लंबी तान के साथ ढोलक की थाप पर थिरकना शुरू किया, तो विधायक भी खुद को नहीं रोक पाए और सिर पर गमछा बांधकर लाठी लेकर दिवारी खेलने कूद पड़े। विधायक का दिवारी खेलते वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है। बुंदेलखंड का सुप्रसिद्ध दीवारी नृत्य की दूर-दूर तक ख्याति है। दीपावली में गांव-गांव इस नृत्य की धूम रहती है। जिसमें ग्रामीणों की टोली ढोलक की थाप पर लाठी लेकर दिवारी खेलते हैं। सोशल मीडिया में इस वक्त भाजपा के सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति का भी दीवारी खेलते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक ठेठ बुंदेलखंडी अंदाज में...