प्रयागराज, नवम्बर 26 -- आमतौर पर शादियों में दूल्हा बारात लेकर ससुराल जाता है। लेकिन प्रयागराज से एक अनोखी रस्म देखने को मिली। जहां एक दुल्हन ही अपनी बारात लेकर ससुराल पहुंच गई। सड़क पर डीजे पर नाचते-झूमते वधू पक्ष जब दूल्हे के दरवाजे पर पहुंचा तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। वहीं, इस शादी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शादियों का सीजन चल रहा है। हर तरफ शहनाइयां और ढोलक की धुन सुनाई दे रही है। इसी खुशियों भरे माहौल में सोमवार को प्रयागराज के कीडगंज की रहने वाली दुल्हन तनु ने प्रीतिभोज के दिन अपनी बारात लेकर मुठ्ठीगंज स्थित ससुराल पहुंचकर समारोह को और खास बना दिया। पारंपरिक बाजों और मांगलिक गीतों के साथ दूल्हे रजत के घर पहुंचने पर बारात का स्वागत दूल्हे के परिवार और रिश्तेदारों ने किया। प्राइवेट नौकरी करने वाले राजेश जायसव...