लखनऊ, अगस्त 18 -- गोसाईगंज, संवाददाता। हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.... व मदन गोपाल ..के जयकारों के बीच गोसाईगंज कस्बे में सोमवार को धूमधाम से रामडोल निकाला गया। हाथी, ऊंट, घोड़ों से सजी भगवान श्री कृष्ण की रामडोल पालकी यात्रा दोपहर कस्बे के सतभैया धर्मशाला से निकाली गई। ढोल, मजीरों और शंखनाद के बीच डीजे की भक्ति धुनों पर थिरकते युवाओं की टोलियों ने पूरे वातावरण को कृष्णमय बना दिया। सातभैया धर्मशाला से निकली पालकी यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भक्तों ने स्वागत किया। ये पालकी यात्रा माता चतुर्भुजी मंदिर, ठाकुर द्वारा, दुर्गा मंदिर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, महावीर मंदिर, कृष्ण गोपाल मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, क्षीरेश्वर महादेव मंदिर, नेगुला वीर मंदिर होते हुए थाने की ओर से वापस सतभैया धर्मशाला पर विराम लिया। इस अवसर पर कस्बे में ...